रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में ग्राम पचपहरा तालाब में शनिवार को नहाने के दौरान तीन बहनों की डूबने (drowning in pond) से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी और एक चचेरी बहन शामिल थी। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पचपहरा के तालाब में शनिवार को दोपहर गांव की तीन बालिकाएं -काजल साकेत (9), साधना साकेत (7) और सोहानी साकेत (8) नहाने गई थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चली गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से तीनों बच्चियों के शव निकलवाकर अस्पताल पहुंचाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें..श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो नाले में गिरा, तीन महिलाओं की मौत
पुलिस का कहना है कि शनिवार की सुबह साढे ग्यारह बजे पचपहरा तालाब में नहाने तीन बच्चियां गई। नहाते समय अचानक गहराई में समा गई। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो बहने लगी। शोर सुन जब तक स्थानीय तैराक आए और लड़कियों को बाहर निकाला तब तक मासूमों की सांसे थम गई। गहराई में जाने के कारण क्रमश: साधना साकेत पुत्री रामनिवास 7 वर्ष, सोहानी साकेत पुत्री मनोज 8 वर्ष और काजल साकेत पुत्री रामनिवास 9 वर्ष डूब गई। एक घर की तीन बच्चियां की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लाश बरामद कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)