ओरछा में बनेगा भव्य रामराजा लोक, सीएम शिवराज आज करेंगे भूमि पूजन

36

rajaram-lok

भोपाल: बुन्देलखंड की अयोध्या और भगवान श्री राजा राम की नगरी ओरछा में आज (सोमवार) भव्य श्री रामराजा लोक (ramraja lok) निर्माण महोत्सव मनाया जाएगा। राजा और प्रजा के बीच, भक्त और भगवान के रिश्ते वाली इस नगरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्री रामराजा लोक की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण पांच एकड़ की जमीन पर किया जाएगा। यही नहीं, 32 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर परिसर का विस्तार भी किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान आज ओरछा पहुंचेंगे। भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन के बाद श्री रामराजा सरकार लोगों के लिए भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री यहां जल जीवन मिशन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ। वीरेंद्र कुमार, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि श्री रामराजा लोक में प्रवेश द्वार के साथ प्लाजा का विकास, जानकी मंदिर परिसर, प्रसादालय, कतार परिसर, फूड प्लाजा का विकास, दुकानों का सौंदर्यीकरण, आसपास की दुकानों का जीर्णोद्धार और भीड़ प्रबंधन, श्री राम और राम राजा के बाल स्वरूप का विकास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज से 3 दिवसीय भोपाल दौरे पर

न्यायालय के विवरण के साथ ही गलियारा एवं प्रांगण का विकास किया जाएगा। सुंदर कमल नेत्रों से प्रेरित कमल स्तंभ और पुष्पक विमान देखने को मिलेंगे। लोक स्थापत्य कला बुन्देलखण्ड की प्रामाणिकता एवं अखण्डता का उदाहरण बनेगी। लोक (ramraja lok) के लिए 81 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। वर्तमान में श्रीरामराजा मंदिर परिसर लगभग 2.86 एकड़ का है। मंदिर के आसपास लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में श्री रामराजा लोक विकसित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)