Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद एक्शन, दंगाइयों के घर पर चला...

रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद एक्शन, दंगाइयों के घर पर चला बुलडोजर, 84 गिरफ्तार

भोपालः मध्य प्रदेश में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद सरकार ने अब एक्शन में है। उपद्रव में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई का सरकार ने मन बनाया है और यह नजर भी आ रहा है। इन हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के ठिकानों को बुलडोजर के जरिए ढहाया जा रहा है। ज्ञात हो कि खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में रामनवमीं के जुलूस के दौरान रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा पर पथराव के बाद रात भर शहर में कई स्थानों पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई थी। पथराव की घटनाओं में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरीऔर टीआई बनवारी मंडलोई सहित करीब 8 पुलिसकर्मी घायल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक ट्रेन हादसाः कई लोगों की मौत, लाशों के उड़े चिथड़े

बात खरगोन की करें तो यहां हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक 80 से ज्यादा दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कुल 45 मकान -दुकान पर कार्रवाई हुई है। 16 मकान व 29 दुकानें तोड़ी गई है । यहां के मोहन टॉकीज इलाके में चार मकान व तीन दुकान, खसखस बाड़ी क्षेत्र में 12 मकान व 10 दुकान, गणेश मंदिर के पास एक दुकान सहित कुल 16 अवैध अतिक्रमण भी हटाए गए । इसके अलावा यहां के औरंगपुरा में तीन दुकानें और तालाब चौक में 12 दुकानें तोड़ी गई है। इसी तरह बड़वानी के सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव में शामिल लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की है। यहां कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं सात दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए सात अवैध निर्माण गिराए गए हैं।

वहीं दंगा फैलाने वाले उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेत दिग्वजिय सिंह ने कहा-मामू का बुलडोज़र बलात्कार करने वालों पर और बलात्कारियों को सहयोग देने वालों पर नहीं चलता। केवल शक्ल देख कर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जैसे ही यह जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचा तो यात्रा पर पथराव हो गया। उपद्रवियों ने इस दौरान आतंक फैलाते हुए करीब 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी। साथ ही कई मकानों में घुसकर तोड़फोड़ की गई। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। वहीं एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। मामला शांत करने पहुंची पुलिस के करीब 20 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें