Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़रायसेन में ट्रक और मैजिक की जोरदार भिड़ंत, बच्ची समेत 5 लोगों...

रायसेन में ट्रक और मैजिक की जोरदार भिड़ंत, बच्ची समेत 5 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक

रायसेनः मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच बुधवार देर रात रायसेन जिले एक भीषण सड़क हादसा (Raisen Accident) हो गया। यहां एक मैजिक वाहन और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और रायसेन जिला मुख्यालय से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में चार अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें रायसेन जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के उपरांत भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 लोगों के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें..राजभर ने योगी सरकार के इस मंत्री से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

जानकारी अनुसार भोपाल मार्ग पर खरबई के पास टेडिया पुल पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे एक ट्रक ने सामने से आ रहे मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लीगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे (Raisen Accident) में तीन युवकों एवं एक बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर खरबई पुलिस व रायसेन तहसीलदार अजय पटेल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस के चालकों ने वाहनों में दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मैजिक में फंसे पांचों मृतकों के शव निकालकर रायसेन जिला अस्पताल लाए गए। वहीं चार घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों मे दो भोपाल और दो उदयपुरा के रहने वाले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें