ग्वालियर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू यहां ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने गुरुवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर राष्ट्रपति के प्रस्तावित ग्वालियर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये. राष्ट्रपति मुर्मू के प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को देखते हुए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष मीना एवं जयराज कुबेर सहित जिले के एसडीएम, सीएसपी एवं एसडीओपी एवं संबंधित विभाग एवं ट्रिपलएक्स ने भाग लिया। मीटिंग में। आईटीएम के अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने निर्देश दिये कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें। अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाएँ और मौके पर ही भेद्यता मानचित्रण को अंतिम रूप दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत का चुनाव आयोग विशेष रूप से असुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। आयोग का इरादा है कि भेद्यता मानचित्रण सटीक हो और प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले। इसलिए मतदान में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पहले से ही विंडोओवर कर कार्रवाई कर जेल भेजा जाये. बैठक में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करीब 150 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं. बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपें।
यह भी पढ़ें-Maharashtra politics: महाराष्ट्र के CM बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, भाजपा ने कही ये बात
“समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम को गंभीरता से लें
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे अपने शासकीय कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों का मार्गदर्शन करने जैसा रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। इसी प्रकार उच्च न्यायालय खण्डपीठ, ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे “समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों के आपसी झगड़ों और झगड़ों को समर्पण भाव से समाप्त करें। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से इस माह समाधान आपके द्वार के तहत आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने का आह्वान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)