MP Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा झटका लगा है। जिले के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक राकेश मावई शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने बीजेपी की सदस्यता ली।
दरअसल, मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुरैना जिले से राकेश मावई एकमात्र विधायक थे जिनका टिकट कांग्रेस ने काट दिया था, जिसके चलते वह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। वह जिला अध्यक्ष और विधायक रह चुके हैं। तीन दशक तक कांग्रेस में रहे राकेश मावई ने कहा कि जिले के मौजूदा विधायकों में से किसी भी सर्वे में उन्हें कमजोर नहीं बताया गया, सिर्फ उनका टिकट काटा गया, जब इसका कारण पूछा गया तो किसी भी नेता ने जवाब नहीं दिया और आश्वासन दिया। वह लोकसभा के लिए निर्वाचित होंगे।
उम्मीदवार बनाए जाएंगे, इसलिए टिकट बदला गया है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू हो गया है, लोकसभा प्रभारियों का दौरा भी शुरू हो गया है और पार्टी के शीर्ष नेता लोकसभा टिकट देने से इनकार करने लगे हैं। ऐसी चीजों के साथ पार्टी में काम करने का क्या मतलब है?
यह भी पढ़ें-Maharashtra : देश की सबसे बड़ी श्रमिक आवासीय परियोजना राष्ट्र को समर्पित, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मावई ने कहा कि इस समय पूरा देश राममय मना रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। देश का हर नागरिक इस आयोजन में शामिल होना चाहता है, लेकिन कांग्रेस नेता इस आयोजन से दूरी बनाए हुए हैं और निमंत्रण मिलने के बाद भी जाने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस की इस राम विरोधी विचारधारा ने आत्मा तक को दुःखी कर दिया है। इसके बाद ही मैंने फैसला किया कि मैं अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।’ सिंधिया मेरे नेता हैं और मैं भाजपा में उनके अधीन काम करूंगा।
गौरतलब है कि राकेश मावई सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे हैं। सिंधिया ने ही उन्हें कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया था और साल 2020 में जब सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ कर कमल नाथ सरकार गिराई तो मुरैना जिले के चार विधायक रघुराज कंषाना, कमलेश जाटव, गिर्राज दंडोतिया, एदल सिंह कंषाना समेत तत्कालीन जिला अध्यक्ष राकेश मावई। कांग्रेस छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था और भोपाल में समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, लेकिन रास्ते में मोहना में पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की सलाह पर राकेश मावई मोहना से मुरैना लौट आए और फिर 2020 में कांग्रेस में शामिल हो गए। जीत भी हासिल की के टिकट पर मुरैना विधानसभा से विधायक का चुनाव