5 साल के इकलौते बेटे की हत्या कर दंपती ने की खुदकुशी, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

0
11

Niwari-suicide.

भोपालः मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में शनिवार रात एक किसान दंपत्ति ने अपने पांच साल के मासूम बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या (couple suicide) कर ली। परिजनों की सूचना पर रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान कर्ज के बोझ में दबा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज निवासी प्रभु केवट का 35 वर्षीय पुत्र आनंद उर्फ चौकी खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी राखी पत्नी चौकी केवट भी खेती के काम में मदद करती थी। शनिवार की रात चौकी केवट ने अपनी पत्नी राखी केवट के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपने पांच साल के बेटे मनीष केवट को फांसी पर लटका दिया। रविवार सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बच्चे का शव अलग-अलग मिला, जबकि दंपती के शव एक ही फंदे से लटके मिले।

ये भी पढ़ें..दिल्ली मेट्रो का अनलिमिटेड यात्रा का तोहफा! जानिए किस दिन जारी होगा टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और पंचनामा तैयार कर शवों को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। निवाड़ी एसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि किसान दंपत्ति ने आत्महत्या (couple suicide) क्यों की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। पूरी जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)