अमर्यादित बयान दे फंसे सांसद निरहुआ, एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर

38

वाराणसीः आजमगढ़ से भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के गायक, अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में याचिका दायर की गई है। अदालत ने दाखिल अर्जी को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए अगली सुनवाई के लिए चार नवंबर की तिथि मुकर्रर की है। सांसद दिनेश लाल यादव पर आरोप है कि पिछले दिनों चंदौली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विवादित और अमर्यादित बयान दिया था। अभिनेता पर यादव समाज को बांटने का आरोप भी लगाया गया है। वाराणसी के छितौना गांव (चौबेपुर) निवासी सुनील यादव ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है।

याचिका के जरिये सुनील यादव ने कहा कि सांसद दिनेश लाल यादव 25 अक्टूबर को चंदौली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी कर यादव समाज को बांटने की कोशिश की। दिनेश लाल यादव के बयान से यादव समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यादव जाति के लोग मर्माहत हैं। अदालत से सांसद के इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए उन्हें अदालत में तलब कर दंडित किये जाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें..सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी से मांगा तीन हफ्ते का समय,…

बताते चलें कि सकलडीहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी फिल्म अभिनेता व आजमगढ़ से भाजपा सांसद ने मंच से संबोधन के दौरान ‘असली यादव देश के, बाकी सब अखिलेश के’ का नारा दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के चंदौली इकाई के कार्यकर्ता मुखर हो गये हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद दिनेश लाल यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। वह भी अपनी पार्टी की तरह मंच से देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने का दिखावा कर रहे हैं, ताकि उनका नाम सुर्खियों में रहे। उन्हें आजमगढ़ की जनता ने चुना है। अपने बेहतरीन काम की बदौलत अपना नाम स्थापित करने पर उनका ध्यान होना चाहिए। लेकिन ऐसा न कर वह उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। इस कृत्य के लिए दिनेश लाल निरहुआ को यादव समाज से माफी मांगनी चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…