Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदिग्विजय के गढ़ में शिवराज की दहाड़, बोले- 'कांग्रेस अपने अहंकार से...

दिग्विजय के गढ़ में शिवराज की दहाड़, बोले- ‘कांग्रेस अपने अहंकार से हारी’

shivraj singh

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, वहीं कई जगहों पर बीजेपी को हार भी मिली है। शिवराज सिंह चौहान हार वाले स्थानों का दौरा कर रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि ईवीएम ने नहीं बल्कि कांग्रेस के अहंकार ने कांग्रेस को हराया है।

कांग्रेस काल में पूरा प्रदेश अंधकार में डूबा था

राघौगढ़ में रोड शो कर कार्यकर्ता सम्मेलन में चौहान ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने 10 साल तक प्रदेश और राघोगढ़ पर राज किया, वे प्रदेश और राघोगढ़ के अपराधी हैं वर्ष 2003 में मैंने राघौगढ़ से चुनाव लड़ा था। उस समय मैं सोचता था कि मुख्यमंत्री का क्षेत्र है तो विकास बेहतर हुआ होगा, लेकिन जैसे ही राघौगढ़ में प्रवेश किया तो पता ही नहीं चला कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं न बिजली थी, न पानी, न सड़कें। कांग्रेस काल में पूरा प्रदेश अंधकार में डूबा हुआ था। शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा प्रत्याशी राघौगढ़ को अपनी जागीर समझते थे और आसपास की सीटें जीतने का ठेका लेते थे, वे उनके जिले में 60 हजार और 50 हजार वोटों से जीते।

यह भी पढ़ें-मोदी के ‘जबरा फैन’ हो गए पुतिन, दुनिया भर में हो रही ये चर्चा

ईवीएम को लेकर कही ये बात

ईवीएम पर आरोप लगाने वालों को लेकर शिवराज ने कहा कि खिसियानी बिल्लियां खंभा नोचें, कांग्रेसी अब ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम ने हरा दिया, ईवीएम ने हरा दिया कांग्रेस ईवीएम मशीन की वजह से नहीं बल्कि अपने अहंकार की वजह से हारी है। जिस दिन कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई, क्योंकि कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस को अहंकार से भर दिया था शिवराज ने कहा कि मेरे बहनों और भाइयों, मैं मिशन-29 के लिए आया हूं लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतकर बीजेपी को नरेंद्र मोदी के गले में 29 कमल की मालाएं डालनी हैं इसके लिए हम पूरे राज्य में सिर्फ 29 सीटें नहीं बल्कि 230 विधानसभा सीटें जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें