MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार दोपहर को ओंकारेश्वर रोड पर नर्मदा नदी की सबसे बड़ी नहर एक्वाडक्ट में मां-बेटी, स्कूटी समेत नहर में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और महिला को रेस्क्यू कर बचा लिया। लेकिन बेटी लापता है। दो घंटे सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल पाई हैं, लेकिन युवती का पता नहीं चल सका है जिसकी तलाश जारी है।
अनियंत्रित होकर स्कूटी गिरी नाले में
जानकारी अनुसार मामला मोरटक्का थाना क्षेत्र का है। मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की हैं। ओंकारेश्वर निवासी प्रमिलाबाई गोस्वामी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर बड़वाह से ओंकारेश्वर की तरफ जा रही थीं। इस दौरान सड़क से गुजरते वक्त स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में गिर गई।
ये भी पढ़ें: Prayagraj News : प्रयागराज में मेदांता ने शुरू किया विशेष कार्डियोलॉजी OPD
MP News : प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, हम नहर के पास ही ईंट बना रहे थे, तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे तो पता चला नहर में कोई डूब गया है, फिर उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे। जिसके बाद लोगों ने नहर में डूबी मां को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटी अब तक लापता है। नहर में तैराकों द्वारा बेटी की खोज की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।