Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP News : अमरकंटक जैन मंदिर के पास लगी भीषण आग, 12...

MP News : अमरकंटक जैन मंदिर के पास लगी भीषण आग, 12 दुकानें जलकर राख

MP News : अमरकंटक स्थित जैन मंदिर के पास सोमवार देर रात्रि भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने लगभग 12 दुकानें जलकर खाक हो गई। इस घटना में दो करोड़ रुपये का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यापारियों आग लगने का कारण अज्ञात व्यक्ति को बता रहे हैं, तो कुछ लोग शार्ट शर्किट भी बता रहे हैं।

अज्ञात लोगों ने आगजनी की घटना को दिया अंजाम   

व्यापारी चुन्नू जैन और नीलेश जैन ने आरोप लगाया कि, आग अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद अमरकंटक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि, लगभग 100 मीटर की दूरी पर नगर परिषद का नया भवन स्थित है, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद था, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी नहीं था, जिसके कारण समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे गुस्साए लोगों ने नगर परिषद अमरकंटक की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद नगर पालिका अनूपपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: हाइवे पर चाय को लेकर होटल संचालक से विवाद, बदमाशों ने की 12 राउंड फायरिंग

MP News :  आग लगने से 12 दुकाने जलकर राख   

अमरकंटक में जैन मन्दिर परिसर में आग लगने से 12 दर्जन दुकानें जल गयी हैं। अनुमान है कि यहाँ के छोटे – बडे व्यवसायियों का लगभगग दो करोड रुपये का नुकसान हुआ है। जिससे उनकी आजीविका छिन गयी। प्रशासन का कोई व्यक्ति आगजनी और नुकसान के आंकलन के लिये नहीं गया है। लोगो ने कलेक्टर हर्षल पंचोली से अपील कि हैं कि कुछ लोगों को इसके आंकलन के लिये वहाँ भेज कर मामले की जांच करवाएं। यथा संभव व्यवसायियों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी करें। ताकि लघु व्यवसायी जीवन यापन कर सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें