Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहाकाल की नगरी उज्जैन में 18 लाख से ज्यादा दिए जलाकर बनाया...

महाकाल की नगरी उज्जैन में 18 लाख से ज्यादा दिए जलाकर बनाया नया कीर्तिमान, अयोध्या का टूटा रिकॉर्ड

उज्जैनः महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी लाखों से दीयों की रोशन से जगमगा उठी। जिसने भी ये नजारा देखा, बस देखता ही रह गया। ऐसा लग रहा था मानो भगवान शिव की बारात में सितारें जमीं पर उतर आए हो। शनिवार को महाशिवरात्रि पर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इससे पहले रामनगरी अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड था। इस सुखद पल के साक्षी खुद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बने।

गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की टीम ने ड्रोन से दीयों की गिनती की। इसके बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने मंच से घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हुए। उन्होंने विश्व रिकार्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा। वहीं उज्जैन के घाट जब दीयों की रोशनी से जगमगाए तो लोग इस अद्भुत, अलौकिक और भव्य नजारे को बिना पलक झपकाए लोग निहारते रह गए। इस दौरान संपूर्ण रामघाट, केदारेश्वर घाट,सुनहरी घाट, भूखी माता घाट, दत्त अखाड़ा घाट ‘जय महाकाल’ के उद्घोष से गूंज उठा। इस बीच आतिशबाजी और लेजर लाइटे भी देखने लायक थी।

ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: बजट से पहले लखनऊ में सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी सपा

18 lakh diyas ujjain

बता दें कि सीएम चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ दीये प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वे नौका विहार कर लोगों के पास भी गए। सभी ने एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। साथ विश्वभर के लोगों को धार्मिक पर्यटन स्थल ‘उज्जैन’ आने का निमंत्रण दिया।मुख्यमंत्री के आग्रह पर शिप्रा तट के अलावा उज्जैन के हर मंदिर में छोटी-बड़ी गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर दीप जलाए गए। प्रतिष्ठानों पर आकर्षक रोशनी की गई। कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया गीत- महाशिवरात्रि है शुभ दिन, उज्जयिनी देखो आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाएं शिव ज्योति अर्पण…गाया गया। उन्होंने कहा उज्जैन में बाबा महाकाल की कृपा बरस रही है।

ujjain-21-lakh-lums

गौरतलब है कि पिछली महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 13 लाख दीये जलाए गए थे, तब एक साथ 11 लाख 71 हजार दीपक जलाए जाने का वर्ल्ड रिकार्ड बना था। यह रिकार्ड 23 अक्टूबर 2022 को दीपावली के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित होने के बाद टूट गया था। अब महाकाल की नगरी ने राम की नगरी का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस अद्भुत और अविस्मरणीय पल के साक्षी सीएम के साथ देशभर से जुटे लाखों लोग बने। बता दें कि ‘शिव ज्योति अर्पणम’ नाम का यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित था, जिसमें इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री का दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें