Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसांसद मेनका गांधी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, पोषण रैली को दिखाई...

सांसद मेनका गांधी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, पोषण रैली को दिखाई हरी झंडी

सुल्तानपुरः अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही पोषण रैली को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ ही नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया।

अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले पहुँची बीजेपी सांसद मेनका गांधी आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बल्दीराय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में शामिल हुईं। जहां पर उन्होंने समाधान दिवस में आए फरियादीयों की समस्याओं को ध्यान से सुना और अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़ेंः-ISIS के खिलाफ एक्शन में NIA, तेलंगाना और तमिलनाडु में 30 जगहों पर छापेमारी

वहीं मोटे अनाज मेले में शामिल होने पहुंची सांसद मेनका गांधी ने आशा बहुओं के पोषण रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और नवजात शिशु का अन्नप्राशन भी किया। उधर बल्दीराय ब्लॉक के बिही निदुरा,सिंघनी व सैनी गांव में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा, सीडीओ अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, एसडीएम विदुषी सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान श्रीपाल पासी, दिलीप सिंह, अवधेश दुबे, श्याम प्रीत, बीडीओ सत्यनारायण सिंह, सीओ रमेश, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान जय प्रकाश मिश्रा, विजय पासी, प्रधान विकास यादव, आचार्य सूर्यभान पांडे, राजधर शुक्ल, अनिल मिश्रा, नरेंद्र अग्रहरि सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संजय यादव, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें