MP: CM के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से फिर हटाए गए लाउडस्पीकर, छिंदवाड़ा-रतलाम में अभियान शुरू

8
mp-loudspeakers-were-again-removed-from-religious-places

Chhindwara : पुलिस और प्रशासन ने शनिवार दोपहर छिंदवाड़ा और रतलाम में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव के निर्देश के बाद यह अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था की बैठक में कहा था कि ‘खुले में मांस की बिक्री रोकने और लाउडस्पीकर-डीजे पर नियंत्रण के लिए फिर से अभियान चलाया जाए।

इन जिलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में शनिवार को छिंदवाड़ा शहर की रिसाला मस्जिद, इंदिरा नगर मस्जिद और आसपास के मंदिरों से लाउडस्पीकर कम कर दिए गए। तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश मिल गये हैं। निर्धारित क्षमता से अधिक लाउडस्पीकर बजने पर उन्हें हटा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-तेज धमाके से दहल उठा बिजनौर , एक की मौत, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे

वहीं, रतलाम जिले में 636 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए। जिले में कुल 125 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। रतलाम शहर के रहमत नगर मस्जिद हसनैन, मिल्लत नगर मस्जिद राजा-ए-मुस्तफा, जावरा रोड गाजी खां की मस्जिद, मोहन नगर और सैलाना यार्ड से दो-दो लाउडस्पीकर उतारे गए। रतलाम शहर के गुरुद्वारे से भी लाउडस्पीकर उतार लिए गए। पूरे जिले में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)