प्रदेश राजस्थान राजनीति

Rajasthan: MP किरोड़ी लाल ने सरकार पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप

  जयपुर: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमलावर हैं। सांसद मीणा इन दिनों एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले जमकर उठा रहे हैं। सांसद मीणा ने आज खान विभाग में हुए घोटालों का पर्दाफाश किया। इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में खान विभाग में भी अनियमितताएं हुई हैं। प्रदेश की खदानों को एक साथ लूटा जा रहा है। सांसद मीणा ने सीएम गहलोत से खान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई। सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि खनन विभाग में करीब 66 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। जिसमें 27 हजार करोड़ खनिज भंडार, 20 हजार करोड़ बजरी, 10 हजार 800 करोड़ अरावली हिल, 2500 करोड़ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, 2400 करोड़ जिंदल कोल, 2 हजार करोड़ ईआरसीसी घोटाला, 1 हजार करोड़ सीमेंट ब्लॉक, 1 हजार करोड़ स्टांप, 200 करोड़ सावर घोटाला प्रमुख है। इन सभी में कुल मिलाकर करीब 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। सांसद मीणा ने कहा कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है। जहां सबसे ज्यादा खनन पट्टे दिए गए हैं। ई-नीलामी की बजाय अपने स्तर पर चैरिटी में परमिट बांटे गए हैं। एक्सप्रेस हाईवे के मामले में खुले में लूटपाट की गई। प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है। सरकार ने एक ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाया, जिसमें खदान मालिकों ने 27 हजार करोड़ का घोटाला किया। पिछले दिनों जब खान विभाग ने 56 टीमें बनाकर राजस्थान के स्टॉकिस्टों पर छापेमारी की तो 307 करोड़ रुपये की रॉयल्टी की चोरी पकड़ी गई। यह भी पढ़ेंः-International Yoga Day 2023: अमेरिका से पीएम मोदी ने दिया ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश सांसद मीणा ने कहा कि मार्च 2022 से अरावली की पहाड़ियों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद वहां भारी तादाद में खनन हो रहा है। अलवर जिले की रामगढ़ तहसील में 50 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें सरकार ने करीब 200 करोड़ रुपए की पेनल्टी माफ कर दी है। राजस्थान में खनन पर ऑन स्पॉट पेनल्टी में 48 फीसदी की छूट दी जाती है। सांसद मीणा ने कहा कि एक मंत्री की कृपा से सपोटरा में गीता मित्तल की खान 15 साल से बंद थी, उसे अवैध तरीके से चालू करवा दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)