Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Khargone Accident: खरगोन बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंचा,...

Khargone Accident: खरगोन बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंचा, पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी थी बस

khargone-bus-accident

खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा (mp accident) हुआ है। इस भीषण बस हादसे में मारने वालों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। जबकि अभी कई यात्री गंभीर रुप से घायल है। यह हादसे उस वक्त हुआ जब एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बोराड़ नदी गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं खरगोन पर पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

ये भी पढ़ें..Gold Silver Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव गिरे, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

अब तक 22 लोगों की मौत

SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि एमपी के खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। वहीं शिवराज सरकार ने बस हादसे में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।वहीं पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

khargone-bus-accident

रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस

वहीं एम की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर 50 फिट गहरी बैराड़ नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत जान चली गई साथ ही 20-25 लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें