मध्य प्रदेश Featured

Katni: एमपी के कटनी में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 5 बच्चे नदी में डूबे, गांव में पसरा मातम

कटनीः मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द में सोमवार नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान नहाने गए 5 बच्चों की गहरे पानी में डूब गए। जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया। मंगलवार सुबह तक सभी बच्चों के शव को निकाल लिया गया है। घटना के बाद से रात भर नदी किनारे ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। उधर पांच बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें..भेड़िये को कंट्रोल करने के लिए तैयार हैं कृति सेनन, जानें कब रिलीज होगा फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर

सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच

नदी में डूबे सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच की है। कटनी (Katni) होमगार्ड और जबलपुर एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर सभी के शवों को नदी से बाहर निकाला। मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया है, उनके नाम सूर्या विश्वकर्मा,आयुष विश्वकर्मा, महिपाल, साहिल और अनुज सोनी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने सोमवार रात करीब 8.30 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद मंगलवार सुबह तक सभी बच्चों के शव मिल चुके हैं। साहिल चक्रवर्ती का शव मंगलवार सुबह करीब 8 बजे मिला।

जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए थे नदी के किनारे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चे आयुष विश्वकर्मा का सोमवार को जन्मदिन था और वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने कटनी नदी किनारे आया था। इसी दौरान नदी में नहाते समय यह दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों ने नदी किनारे रखे बच्चों के कपड़ों को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह तक सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है। वहीं एक साथ पांच बच्चों की से गांव में मातम पसरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)