Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डIndore Fire: दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा...

Indore Fire: दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा जले, कई झुलसे

इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार देर रात एक इमारत में आग लग जाने से सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए।आग के कारणों का पता नहीं चला है। यह हादसा यहां की स्वर्णबाग कालोनी की दो मंजिला इमारत में हुआ। मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल है। उधर सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और तेजी से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास हुए ।

ये भी पढ़ें..सौरव गांगुली के घर अमित शाह ने शाकाहारी भोजन का उठाया लुत्फ, तस्‍वीरें आई सामने

इस संबंध में शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र की इस बिल्डिंग में देर रात तीन से चार बजे के बीच भीषण आग लगी। इसका कि कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी समेत कई अधिकारी बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। हादसे की जांच की जा रही है।

इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे। हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

सीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

इस भीषण अग्निकांड पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा कि इंदौर के स्वर्णबाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें