मध्य प्रदेश Featured

भोपाल में सेना के हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग, 6 जवान थे सवार

helicopter-emergency-landing भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग (helicopter emergency landing) हुई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर काफी देर तक बांध के ऊपर चक्कर लगाता रहा, उसके बाद खेत में उतरा।

हेलीकॉप्टर में सवार सभी जवान सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग (helicopter emergency landing) बैरसिया के डूमरिया गांव में बने बांध के पास की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग साफ देखी जा सकती है। वीडियो में हेलीकॉप्टर के आसपास वायुसेना के जवान भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। फिलहाल वायुसेना के जवान इंजीनियरों और तकनीशियनों का इंतजार कर रहे हैं। वायुसेना सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की भोपाल के पास आपात लैंडिंग हुई है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और तकनीकी खराबी की जांच के लिए एक टीम को बुलाया गया है। ये भी पढ़ें..Kannada Actor Car Hits Couple: फुटपाथ पर चल रहे कपल को एक्टर की कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

इसलिए कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि रूटीन ट्रेनिंग पर निकले इस हेलिकॉप्टर के टेल रोटर में कंपन होने लगा, जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। टेल रोटर वास्तव में हेलीकॉप्टर के पिछले सिरे पर पाया जाता है और इसका प्राथमिक कार्य मुख्य रोटर द्वारा लगाए गए टॉर्क प्रभाव का प्रतिकार करना है। यदि टेल रोटर नहीं होता, तो हेलीकॉप्टर मुख्य रोटर के विपरीत दिशा में घूमता। गौरतलब है कि शनिवार को वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर भोपाल के बड़ा तालाब पर सबसे बड़ा एयर शो हुआ। इसमें चिनूक, एमआई 17 ग्लोबमास्टर, तेजस, सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण दस्ते ने प्रदर्शन किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)