MP IAS Transfer , भोपालः मध्य प्रदेश में बड़ा प्राशसनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नये पद पर पदस्थ किया है। इनमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा भी शामिल हैं। 3 साल बाद उनका तबादला कर दिया गया है। उन्हें गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
जारी आदेश के मुताबिक मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश कुमार राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास एवं प्रबंध संचालक बनाया गया है। साथ ही 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को गृह विभाग, ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
ये अधिकाियों का भी हुआ ट्रांसफर
इसी तरह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अजीत केसरी को अब आदिम जाति अनुसंधान और विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है। । जबकि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
1994 बैच की IAS अधिकारी दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी अमित राठौर को प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी की जंयती पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया याद
2015 बैच के अधिकारी रौशन कुमार सिंह को जनसंपर्क विभाग का संचालक पदस्थ किया गया है। वहीं 1997 बैच के IAS अधिकारी मनीष सिंह को प्रमुख सचिव वित्त विभाग, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तरूण पिथौड़े को संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। भोपाल नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल को भोपाल स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यापालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, 2015 बैच की आईएएस अधिकारी गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही 2015 बैच की आईएएस अधिकारी शीला दाहिमा को उप सचिव सहकारिता विभाग सौंपा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)