दतिया: गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आदिवासी समाज ने वर्षों एवं सदियों से समाज को एकत्रित एवं संगठित करने का कार्य किया है। जिसकी आगे भी आावश्यकता है। इसी प्रकार देश-प्रदेश एवं दतिया जिले के विकास में अपना योगदान दें।
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में गर्ल्स कालेज झांसी बायपास रोड़ पर 10 लाख की लागत से नवनिर्मित आदिवासी सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज को लोकसभा एवं विधानसभा सें समान प्रतिनिधित्व देते हुए पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक, राज्यपाल से लेकर केन्द्र एवं राज्य के मंत्रीमंडलों में इस वर्ग को समान प्रतिनिधित्व दिया है। प्रदेश में बिरसा मुंडा एवं टंट्या भील मामा को पूरा सम्मान देते हुए भोपाल स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिरसा मुंडा के जन्म दिवस से पेसा एक्ट लागू किया गया है। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभाओं को सशक्त बनाया गया है। हमारी पार्टी ने घोषणा पत्र में जो वादा किया उन्हें पूरा किया है। हमने 370 बदलने की जो बात कही, इस वादे को हमने पूरा किया।
गृह मंत्री ने आदिवासियों के वाद्य यंत्रों को भी बजाया
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समुदाय के परम्रागत वाद्य यंत्र ढ़ोल को बजाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण होने पर आदिवासी समुदाय को शुभकांमनाएं भी दी। इस अवसरपर आदिवासी समाज के अध्यक्ष बलेश्वर भगत, राजेश्वर भगत, रामेश्वर बैरागी, पार्षद सत्यम भगत, सेवंती भगत, राजेश पैंकरा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एके शर्मा, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जिला पंचयत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समाज के लोग आदि उपस्थित थे।
तीन प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को दी चार-चार लाख की सहायता
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को राजघाट कौलोनी निवासी पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत् तीन मृतकों के परिजनों प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की। आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करने वालों में स्वर्गीय कम्मोद रजक की पत्नी इमरती देवी को चार लाख की राशि, ग्राम पठारी निवासी राय सिंह/माधव सिंह चैहान को चार लाख की राशि, वेहरूका निवासी महादेवी स्व. राजेन्द्र पाल को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायत राशि प्रदाय की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)