भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्ता की चाबी पाने के लिए कांग्रेस हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है। जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई-बहन कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को भली-भांति जानते और समझते हैं। कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं किया, आदिवासी भाई कांग्रेस की मानसिकता जानते हैं। चुनाव के कारण कांग्रेस यात्रा निकाल रही है, लेकिन हमारी सरकार लगातार आदिवासियों के बीच जा रही है। गौरव दिवस मनाया, हबीबगंज स्टेशन का नाम बदला।
यह भी पढ़ें-Hareli Tihar 2023: छत्तीसगढ़ी पकवानों से महका CM आवास, गेड़ी नृत्य ने जीता दिल
कमलनाथ पर हमला
इस दौरान मंत्री मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमल नाथ को दुबई जाना था इसलिए विधानसभा का सत्र हंगामेदार हो गया और कमल नाथ दुबई चले गए। कमलनाथ को विधानसभा से ज्यादा अपने कामकाज की चिंता थी। उन्होंने कमलनाथ के ट्वीट पर कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने में रोजगार नहीं दिया और बेरोजगारी पर ट्वीट कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)