Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरAgniveer Bharti: 15 जनवरी को होगी अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा, इन...

Agniveer Bharti: 15 जनवरी को होगी अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

Agniveer

ग्वालियरः एमपी के ग्वालियर में छावनी क्षेत्र मुरार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 जनवरी को अग्निवीर भर्ती (Agniveer) के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी। सेना भर्ती अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से यह परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। साथ ही अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे परीक्षा के दौरान दिशा-निर्देशों व आदेशों का पालन करें, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।

ये भी पढ़ें..Sharad Yadav Death: नहीं रहे JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer) से संबंधित सेना अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को प्रात: 4 बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड व आधारकार्ड साथ में रखना होगा। साथ ही आसान पहचान के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी दाड़ी मुड़वाकर आना होगा। सेना अधिकारियों ने बताया कि हर अभ्यर्थी को बायोमैट्रिक विवरण के साथ स्वयं को सत्यापित करना होगा।

यदि कोई अभ्यर्थी बायोमैट्रिक सत्यापन के बगैर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश करेगा, तो उसकी उम्मीदवारी स्वत: रद्द कर दी जायेगी। सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र परिसर सीसीटीव्ही नेटवर्क के दायरे में होगा। इसलिए कोई भी उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र के अंदर किताब, नोट्स, लिखित सामग्री, मोबाइल फोन और कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर नहीं आएं। उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल एक खाली क्लिप बोर्ड और पेन लेकर आ सकेंगे। यदि अभ्यर्थी के क्लिपबोर्ड पर कोई मार्किंग पाई जाती है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में निर्धारित सिटिंग प्लान के अनुसार ही बैठेंगे। सिटिंग प्लान परीक्षा केन्द्र के बाहर फ्लैक्स बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रतिरूपण या अनुचित साधनों के उपयोग करने के किसी भी प्रयास से उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के 300 मीटर के दायरे में उम्मीदवार के किसी भी रिश्तेदार या मित्र को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवारों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा की गई है। उम्मीदवारों को अपने साथ एन-95 मास्क और सेनेटाइजर लेकर आना चाहिए। परीक्षा परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

विभिन्न जिलों के इतने अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

आर्मी पब्लिक स्कूल मुरार में 15 जनवरी को आयोजित होने जा रही अग्निवीरों की परीक्षा में ग्वालियर जिले के 223 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा भिण्ड जिले से 498, मुरैना से 681, श्योपुर से 237, शिवपुरी से 229, दतिया से 85, अशोकनगर के 25, छतरपुर के 75, दमोह के 50, निवाड़ी के 36, पन्ना के 40, सागर के 237 व टीकमगढ़ जिले से 72 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें