MP: उमरिया जिले के रिहायशी इलाके में हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत के मामले में डॉ. मोहन यादव सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। घोषणा के मुताबिक रविवार को प्रदेश के वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि का चेक सौंपा। साथ ही घायलों के परिवार को इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
परिजनों को 8-8 लाख रुपए की सहायता राशि
प्रदेश के वन मंत्री दिलीप अहिरवार रविवार को देवरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी के हमले में मारे गए दो लोगों के परिजनों को 8-8 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक सौंपे। बता दें कि उमरिया जिले के चंदिया और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर क्षेत्र में हाथी ने हमला किया था। इसमें देवरा निवासी 62 वर्षीय रामरतन यादव और चंदिया निवासी खैरू कोल की मौत हो गई। संदीप साहू गंभीर रूप से घायल हैं। उनका जबलपुर में इलाज चल रहा है। उधर उप वन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया और चंदिया क्षेत्र की टीम अपने-अपने क्षेत्र में हाथी की ट्रैकिंग में लगी हुई है। यहां कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। ग्रामीणों से बात की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-Hemant soren बोले- झारखंड में रहेगी सीएनटी और एसपीटी, NRC और UCC पर कही ये बात
10 हाथियों की हुई थी रहस्यमयी मौत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। शुरुआत में आशंका जताई गई थी कि इन्हें जहर देकर मारा गया है। लेकिन जांच के दौरान कहा गया कि कोदो खाने से इनकी मौत हुई है। हालांकि, मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन, इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की अचानक मौत वन प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों पर हमला करने वाले हाथी भी उन्हीं हाथियों के झुंड के सदस्य हैं जिनकी हाल ही में मौत हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)