Home फीचर्ड उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी, सीएम यादव करेंगे भूमिपूजन

उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी, सीएम यादव करेंगे भूमिपूजन

ujjain-news

Ujjain News : ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) इस मेडिसिटी और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम यादव चिकित्सा महाविद्यालय के भूमिपूजन के बाद टॉवर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

150 मेडिकल छात्रों को मिलेगी चिकित्सा शिक्षा    

जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी कपिल मिश्रा ने बताया कि, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 550 बेड की क्षमता वाला होगा। इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। लगातार 24 घंटे आपातकाल सेवा देने वाले इस अस्पताल में जनरल और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी भी होंगे। मेडिसिटी में सुपर स्पेशिएलिटी एवं मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, विभिन्न उपचार हेतु वेलनेस केन्द्र, आयुष अस्पताल, पैरामेडिकल कॉलेज, एकीकृत एवं समग्र स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा, इको-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ाने की सुविधाएं होंगी।

कलेक्टर नीरज कुमार ने दी जानकारी  

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, उज्जैन में बनने वाली मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज प्रदेश की पहली मेडिसिटी होगी। यह 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से बनेगा। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में ऊर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीकिओं का उपयोग होगा।

Ujjain News : सीएम यादव ने पीएम मोदी का जताया आभार  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में बनने जा रही प्रदेश की पहली मेडिसिटी को लेकर कहा कि, राज्य सरकार चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा के लिए गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवा और आयुष के माध्यम से स्वास्थ्य और चिकित्सा को समग्रता में देखते हुए नई अवधारणा पर कार्य हो रहा है। इसके चलते उज्जैन में बनने वाली मेडिसिटी में न केवल मेडिकल कॉलेज रहेगा, बल्कि पैरामेडिकल, नर्सिंग, अनुसंधान सुविधा, चिकित्सक-विशेषज्ञ और स्टॉफ के आवास सहित संपूर्ण व्यवस्था होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version