MP News: कांग्रेस में शामिल हुईं बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी, कमलनाथ ने दी पार्टी की सदस्यता

0
15

भोपाल: बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। रविवार को वे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व विधायक शीला त्यागी आज रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. “जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस”। शीला त्यागी रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से2 विधायक रह चुकी हैं. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में शीला त्यागी के कांग्रेस में शामिल होने को बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल का PM मोदी को संदेश, ‘अगर मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं…’

रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट से 2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी होने के नाते शीला त्यागी ने भाजपा प्रत्याशी पन्ना बाई प्रजापति को 275 मतों से हराया था. हालांकि 2018 के चुनाव में शीला त्यागी तीसरे नंबर पर आई थीं। इस चुनाव में कांग्रेस के विंद्र प्रसाद को हराकर बीजेपी की पन्नाबाई विधायक चुनी गई थीं. मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उनका कांग्रेस में शामिल होना कितना फायदेमंद होगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन बसपा को तगड़ा झटका लगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)