इंदौर: शहर में होने वाले तीन दिवसीय एनआरआई सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी तैयारियों का जायजा लेने इंदौर पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय एनआरआई सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने एनआरआई सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अफसरों के साथ बैठक करके व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दोनों मंत्री 8 से 10 जनवरी तक होने वाले एनआरआई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
एनआरआई का आना शुरू, महापौर ने किया स्वागत
एनआरआई सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। यहां से वे सीधे होटल या होम स्टे के लिए इंदौरियों के घरों तक पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विमानतल पर यूएई के सबसे बड़े यूथ डेलीगेशन का स्वागत किया। प्रवासी भारतीयों के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा खासतौर पर बनवाए माहेश्वरी चन्देरी प्रिंट से निर्मित दुपट्टे पर माता अहिल्या की प्रतिक्रति एवं राजवाड़ा की प्रतिकृति से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें-बंगाल हिंसक झड़प मामले में NIA ने अदालत में दाखिल की…
इसी बीच, इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री डॉ. मिश्रा और सिलावट ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि व्यवस्था लगभग पूर्ण हो गई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि व्यवस्था अंतिम समय तक सुचारू रूप से बनी रहे। किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)