भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य की पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन एमपी के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से संवाद किया।
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के पहले पीएम मोदी ने इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि व परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें..कोरबा में मिला दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा, इतना लंबा सांप देख दंग रह गए लोग
मोदी ने कहा कि इंडियन रेलवे देश के छोटे शिल्पकारों और कारीगरों के काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है। अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कई जगहों पर 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं, जहां से करीब 1 लाक लोग खरीदी कर चुके हैं। उन्होंने कहा- वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे देश में हमारी युवा पीढ़ी के बीच सुपरहिट हो गई है। इन ट्रेनों में साल भर सीटें भरती रहती हैं। देश के कोने-कोने से इस ट्रेन को चलाने की मांग हो रही है. आज देश में कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज देश के 6000 स्टेशनों पर वाई-फाई लग चुका है। वहीं, 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। यह बैठक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)