MP Elections 2023: इंदौर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार इंदौर जिले में भी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मॉक पोल की प्रक्रिया मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे शुरू होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी अथवा उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी।
यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट सुबह 5:30 बजे मतदान केंद्र पर मौजूद नहीं है, तो उसे 15 मिनट तक इंतजार किया जाएगा, जिसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। न्यूनतम 50 वोटों से मॉक पोल कराने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू करने से पहले बैलेट यूनिट और वीवीपैट को वीवीपैट डिब्बे में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी की टेबल पर रखना होगा।
ये भी पढ़ें..MP Elections 2023: मऊगंज में जमकर बरसे अमित शाह, कहा-आपका एक वोट तय करेगा…
जिले में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह
शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2561 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को नेहरू स्टेडियम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व अन्य मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों को सामग्री वितरण की प्रक्रिया सुबह 6 बजे शुरू हुई और पहली बस सुबह 10 बजे रवाना हुई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी भी स्टेडियम में मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का भी जायजा लिया। चिकित्सा सुविधाओं के लिए सभी मतदान दलों को सामग्री सहित मेडिकल किट भी उपलब्ध कराये गये।
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए दल
इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के साथ एक सेक्टर मेडिकल ऑफिसर भी भेजा गया था। मतदान दलों को आज उत्साहपूर्ण माहौल में पूरी सुविधा एवं सहजता के साथ मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाया गया और मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी। पहला मतदान दल सुबह 10 बजे देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे सभी मतदान केंद्र अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये। पोलिंग पार्टियों को फूलमालाएं पहनाकर रवाना किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)