Home फीचर्ड MP Election Voting: वोटिंग से पहले शिवराज ने किया नर्मदा पूजन, कमलनाथ...

MP Election Voting: वोटिंग से पहले शिवराज ने किया नर्मदा पूजन, कमलनाथ भी पहुंचे मंदिर

Madhya Pradesh Assembly elections

MP Election Voting: मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। आम मतदाताओं के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने सीहोर जिले के आदर्श मतदान केन्द्र जैत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग से पहले शिवराज ने जैत गांव के मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। मंदिर के बाहर महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रोका और उन्हें तिलक लगाया। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को गले लगाकर आभार व्यक्त किया।

पूर्व सीएम कमल नाथ ने डाला वोट

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बेटे नकुल नाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर में वोट डाला। वोटिंग से पहले कमलनाथ ने शिकारपुर स्थित मंदिर में पूजा भी की। इसके बाद वह सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर में मतदान करने पहुंचे।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वोट डाला

प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां पीतांबरा और वनखंडेश्वर महादेव से आशीर्वाद लिया। लाइन में खड़े होकर मिश्रा ने धूमावती माई के दर्शन भी किये।

खेल मंत्री ने शिवपुरी में डाला वोट

प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचकर वोट डाला। वोटिंग के बाद पिछली बार की तरह प्रचंड बहुमत मिलने के मीडिया के सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इस बार मैं अपने खराब स्वास्थ्य के कारण यात्रा नहीं कर पाई, तो मैं इस पर कैसे टिप्पणी कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मेहनत की है, वह चाहते हैं कि उनकी मेहनत रंग लाये। इस बार खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version