Home प्रदेश MP Election 2023: DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- समय से...

MP Election 2023: DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- समय से पूरी कर लें सभी तैयारियां


jabalpur-dm

MP Election 2023: जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समस्त मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। सुमन गुरुवार की शाम जिलाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतगणना की सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस और सुविधा केंद्रों पर प्राप्त डाक मतपत्रों की गिनती में रिटर्निंग अधिकारियों को अधिक सतर्क रहना होगा। बैठक में कलेक्टर सुमन ने रिटर्निंग अधिकारियों को सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के सत्यापन के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने से लेकर ईटीपीबीएस तक की प्रक्रिया, डाक मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी और उनका अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..Indore: यातायात नियमों की अनदेखी पर रद्द होगा लाइसेंस, डीएम ने दिए निर्देश

उन्होंने ईवीएम की तरह पोस्टल बैलेट को स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर काउंटिंग हॉल तक ले जाने और गिनती की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे मतगणना शुरू करने से पहले ईटीपीबीएस से प्राप्त सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्र, सुविधा केंद्रों में प्राप्त डाक मतपत्र तथा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से घर-घर जाकर प्राप्त किये गये डाक मतपत्र एकत्र कर लें। पत्र की जानकारी प्रत्याशियों के एजेंटों को देनी होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version