MP Election 2023: अलीराजपुर के 381 मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी नजर, लगाए गए CCTV

0
15

election-commission-of-india

MP Election 2023: अलीराजपुर: चुनाव आयोग के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत अलीराजपुर जिले के 610 में से 381 मतदान केंद्रों पर वेबकास्ट के जरिए सीधी निगरानी रखी जाएगी। अलीराजपुर और जोबट के इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से उक्त मतदान केंद्रों की पल-पल की गतिविधियों पर सीधे जिला स्तर से नजर रखी जाएगी, इसके लिए एक व्यवस्थित सेटअप तैयार किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के अनुसार अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के 191 तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र के 195 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उक्त मतदान केन्द्रों की पल-पल की गतिविधियों पर सीधे जिला स्तर से नजर रखी जायेगी। उक्त मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लाइव वेव कास्ट देखने के लिए एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया है। इन मतदान केंद्रों के माध्यम से पल-पल की गतिविधि पर सीधे उक्त टीवी स्क्रीन पर नजर रखी जा सकेगी, साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र की पल-पल की जानकारी भी संचार टीम के माध्यम से जिला स्तर तक पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें..उज्जैन में 7 सीटों पर कल वोटिंग, 15.32 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का…

उक्त टीम द्वारा मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को निर्धारित समय पर मॉक पोल प्रारंभ, मतदान प्रारंभ, मतदान के प्रत्येक दो घंटे में मतदान की स्थिति, मतदान शांतिपूर्वक समाप्त, मतदान समाप्ति, मतदान दल सामग्री स्थल पर वापस आता है। संचार दल के माध्यम से मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर मतदान सामग्री निर्धारित स्थान पर जमा करने तक की पल-पल की जानकारी ली जायेगी। संचार टीम में काम करने के लिए 50 से अधिक कर्मचारियों की एक टीम तैनात की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)