MP Election 2023: श्योपुर: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रशिक्षण में गंभीरता से भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण छोड़कर बाहर जाकर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी है। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मतदान दल में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है, लेकिन मतदान केंद्र पर सभी को टीम भावना के साथ स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया का संचालन करना है।
मॉक पोल प्रक्रिया चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में करें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मॉक पोल प्रक्रिया चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में की जानी चाहिए और EVM मशीन को सभी के सामने क्लियर और शील्ड किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र पर 100 मीटर की परिधि निर्धारित कर सभी आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और वेब कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा सेक्टर अधिकारी आदि भी समय-समय पर भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित की जाए।
यह भी पढ़ेंः-चुनावी मौसम में BJP की झूठ बोलने की ताकत बढ़ी, कमलनाथ का सरकार पर…
सुविधा केंद्र पर 597 कर्मचारियों ने डाले वोट:
मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 597 अधिकारी-कर्मचारियों ने महाविद्यालय में बनाए गए सुविधा केंद्र पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इस संबंध में पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन 8 नवंबर को श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 549 और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 48 अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान किया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)