मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP Election 2023: देशभर के 230 भाजपा विधायक तय करेंगे चुनावी रणनीति, दी जाएगी खास ट्रेनिंग

mp election 2023 training bjp mlas MP Election 2023- भोपालः मध्य प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा का मैदानी फीडबैक लेने के लिए चार राज्यों के 230 विधायक राजधानी भोपाल पहुंच गए है। भाजपा गुजरात, महाराष्ट्र , बिहार और उत्तर प्रदेश के इन सभी विधायकों को प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात करेगी । यहां सबको प्रशिक्षण देने के बाद आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने आज भोपाल में 230 प्रवासी विधायकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबह 10।30 बजे यहां कान्हा फन सिटी में प्रवासी विधायकों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों को केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। समापन सत्र को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण शाम पांच बजे तक चलेगा।

जमीनी हालात का करेंगे आकलन

ट्रेनिंग के बाद ये विधायक अलग-अलग विधानसभाओं में जमीनी हालात का आकलन करेंगे और अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगे। चारों राज्यों के विधायक 22 अगस्त से 27 अगस्त तक राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे। वह संगठनात्मक और जनसंपर्क की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र में बैठकें करेंगे। प्रतिदिन पांच से सात कार्यक्रम होंगे। इस दौरान वह पार्टी और संगठन दोनों स्तरों पर बैठकें करेंगे। ये पढ़ें..MP: CM शिवराज सीहोर को देंगे करोड़ों की सौगात, इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

स्थानीय मुद्दों पर देंगे रिपोर्ट

गौरतलब है कि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह की रणनीति के आधार पर दूसरे राज्यों के विधायक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। ये विधायक क्षेत्र में घूम-घूमकर वहां के स्थानीय मुद्दों से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)