Home मध्य प्रदेश कमलनाथ का शिवराज पर हमला, बोले- सरकार की झूठ की मशीन चल...

कमलनाथ का शिवराज पर हमला, बोले- सरकार की झूठ की मशीन चल रही दोगुनी तेजी से

kamal-nath-promised-to-provide-jobs-to-the-youth

MP Election 2023: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को सागर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में कांग्रेस की आमसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रुपये और धान के लिए 2500 रुपये का समर्थन मूल्य देंगे। हमारा मानना है कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होनी चाहिए। हमने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए, स्कूलों के लिए, अस्पतालों के लिए, हमारे युवाओं के रोजगार के लिए 8 हजार करोड़ रुपये का बुन्देलखण्ड पैकेज देने का काम किया था और आज आप 8 हजार करोड़ रुपये का बुन्देलखण्ड पैकेज देख रहे हैं  कैसे पैकेज घोटाले की भेंट चढ़ गया है।

बुन्देलखण्ड पैकेज बना गया बुन्देलखण्ड घोटाला

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में यह बुन्देलखण्ड पैकेज बुन्देलखण्ड घोटाला बन गया। राज्य की तस्वीर अब आपके सामने है, राज्य के हर वर्ग के लोग भ्रष्टाचार, महंगाई, घोटालों, शोषण और दलित, आदिवासी, महिलाओं और युवाओं पर अत्याचार से परेशान हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा स्वाभिमानी है, वह अपने हाथ के लिए काम चाहता है, उसे कोई ठेका या कोई कमीशन नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको शिवराज सिंह चौहान की मंशा को समझना होगा। पिछले कुछ महीनों में शिवराज सिंह चौहान ने ढाई हजार घोषणाएं कीं और चुनाव के समय उनके द्वारा की गई झूठ की मशीन दोगुनी गति से चलने लगी।

यह भी पढ़ें-Mahadev APP Case में नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में 18 पर दर्ज हुआ मुकदमा

सरकार बनते ही माफ करेंगे किसानों का कर्ज

कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम फिर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमारी सोच है कि किसानों की जेब में पैसा पहुंचे, उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें और अच्छे कपड़े पहनें। गांव की किराने की दुकान तभी चलती है जब किसान की जेब में पैसा हो और उसे अपनी फसल का सही दाम मिले। जब हमारी सरकार थी तो किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए कहा कि पिछले 18 साल से बहनें प्यारी नहीं थीं, लेकिन चुनाव आते ही बहनें प्यारी हो गईं, उन्हें लगता है कि मां-बहनों को क्या जानकारी होगी, हम उन्हें प्रलोभन देंगे और वे हमें वोट देंगे।

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देंगे और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे, क्योंकि हमारा लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश में कमीशनखोरी पनप चुकी है। आज शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के परेशान किसान और रोजगार के लिए भटकता युवा नजर नहीं आता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version