MP Election 2023: शहर में आचार संहिता की हकीकत जानने को मोटर साइकिल से निकले ग्वालियर डीएम

24

mp-election-2023-gwalior-dm-inspection

MP Election 2023: ग्वालियर: शहर में आचार संहिता के पालन के लिए उठाए गए कदमों की जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह शनिवार शाम को शहर की तंग गलियों से मोटरसाइकिल पर निकले।

कलेक्टर सिंह ने शनिवार शाम करीब तीन घंटे तक मोटरसाइकिल से शहर का भ्रमण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने शहर भ्रमण की शुरूआत लक्ष्मीबाई कॉलोनी से की। यहां से लोग ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों जैसे लक्ष्मीबाई कॉलोनी, नौगजा रोड, खल्लासीपुरा, शिंदे की छावनी, जेल रोड, बहोड़ापुर और एबी रोड समेत यहां की अन्य गलियों में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत लक्ष्मीगंज, कमानीपुल, पुरानी फल मंडी, छत्री बाजार, ढोली बुआ का पुल, तारागंज, मामा का बाजार, महाराज बाड़ा, चिटनीस की गोठ, माधौगंज, रॉक्सी रोड और कंपू क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने कंपू थाने का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः-MP Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह को राहत, कोर्ट से मिली जमानत

चिरवाई नाका का किया औचक निरीक्षण

कंपू थाने के निरीक्षण के बाद कलेक्टर सिंह ने एसएएफ रोड और गुढ़ी गुढ़ा नाका क्षेत्र की बस्तियों में वाहनों की जांच के लिए स्थापित चिरवाई नाका का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दूर खड़े होकर चेकपॉइंट पर हो रही वाहनों की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्की फैक्ट्री में स्थापित एसएसटी नाके का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी और माधौगंज समेत अन्य बस्तियों में पहुंचे।

अधिकारियों को रात्रि निगरानी बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, इसलिए अब आचार संहिता को और अधिक सावधानी और तत्परता से लागू करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना जांच के एसएसटी चौकियों से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को रात्रि निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये तथा यदि कहीं भी मतदाताओं को प्रलोभन देने की कोई गतिविधि दिखाई दे तो ऐसा करने वालों के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करायें। साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अन्य कार्रवाई भी की जाये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)