MP Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के तहत सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने गुरुवार को मतगणना स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, एएसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मतगणना टेबलों की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर कुल 79 टेबलें लगाई गई हैं। इन टेबलों पर ईवीएम की गिनती, ईटीपीबीएस की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। बुधनी विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें से 17 टेबल ईवीएम की गिनती के लिए, एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए और तीन टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए लगाई गई हैं। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए कुल 21 टेबलें लगाई गई हैं, जिनमें से 17 टेबलें ईवीएम की गिनती के लिए, एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए और तीन टेबलें डाक मतपत्रों की गिनती के लिए लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें..MP Election 2023: DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- समय से पूरी कर लें सभी तैयारियां
इसी प्रकार इछावर विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए कुल 18 टेबलें लगाई गई हैं। इनमें से 14 टेबल ईवीएम की गिनती के लिए, एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए और तीन टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाई गई हैं। सीहोर विधानसभा की मतगणना के लिए कुल 19 टेबलें लगाई गई हैं। इनमें से 14 टेबल ईवीएम की गिनती के लिए, एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए और चार टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाई गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)