MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 130 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी। कांग्रेस की सरकार बनी तो एक आयोग बनाया जाएगा, जो प्रदेश में नए जिले और तहसील बनाने का काम करेगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को उज्जैन जिले के खाचरौद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
जमकर की पीएम की आलोचना
सत्य शिवम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अमृता सिंह भी हिस्सा लेने पहुंची थीं। बाद में वे जावरा के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जमकर आलोचना की। दिग्वजी सिंह ने कहा कि चाचा सिर्फ घोषणा करते हैं, उन्हें लागू नहीं करते। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान की तीन बार नागदा को जिला बनाने की घोषणा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो जिले और तहसील बनाने के लिए आयोग बनाया जाएगा।
लागू होगी पंचायती राज की अवधारण-दिग्विजय
आज भी लोगों के पास अपने पुश्तैनी मकानों के कोई दस्तावेज नहीं हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे पुश्तैनी मकानों की निःशुल्क रजिस्ट्री की जायेगी। जिसकी फीस सरकार वहन करेगी। वर्ष 1993 की तरह राज्य में पंचायती राज की अवधारणा लागू की जायेगी। लाडली योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना कांग्रेस ने दूसरे राज्यों में बनाई थी जिसे बीजेपी ने चुरा लिया है। भाजपा 1250 रुपये देने की बात कर रही है, हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे।
उन्होंने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि कमल नाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, जबकि प्रदेश में 27 लाख लोगों का कर्ज माफ कर दिया गया। यहां तक कि कमलनाथ सरकार में शिवराज के परिवार के सदस्यों का कर्ज भी माफ कर दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर निगरानी रखने और चुनाव मतगणना में गड़बड़ी को लेकर सतर्क रहने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें-1,3000 करोड़ कोयला घोटाले में अडानी के खिलाफ करें FIR- कैश-फॉर-क्वेरी मामले पर बोलीं महुआ मोइत्रा
मंत्री बनाने का संकेत
बैठक में नागदा-खाचरौद क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर की तारीफ करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिलीप विचारधारा के पक्के हैं। बीजेपी ने इसे खरीदने की कोशिश की लेकिन ये बिकी नहीं और जनता के भरोसे पर कायम रही। पिछली कमलनाथ सरकार में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को मंत्री पद नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि दिलीप को जो मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। अब मैं इसे जरूर पूरा करूंगा।’ यह गुर्जर को कैबिनेट में शामिल करने का संकेत था। गौरतलब है कि पिछली कमलनाथ सरकार में जब चौथी बार विधायक चुने जाने के बाद भी उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था तो ऐसे संकेत दिए गए थे। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और नागदा को जिला बनाने का संकल्प दोहराया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)