Home मध्य प्रदेश MP Election 2023: 15 सितंबर को कांग्रेस जारी कर सकती है हारी...

MP Election 2023: 15 सितंबर को कांग्रेस जारी कर सकती है हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

MP Politics Congress again tussle over CM face

भोपाल: बीजेपी की तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भी 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का फैसला किया है। उम्मीद है कि पहली लिस्ट 15 सितंबर को आ सकती है। कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया से गुजर रही है, जिसके लिए उसने जिला इकाई अध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया है।

पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल में मौजूद है और वह सभी दावेदारों और संबंधित क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत कर रही है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कमेटी ने पिछले दिनों करीब 14 घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों के कांग्रेस प्रतिनिधियों से सीधी बातचीत की। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ता की राय ली जा रही है। आखिर कांग्रेस ने कुछ न कुछ मापदंड तय कर रखे हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारी तय होगी, उन्होंने साफ कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें-हेट स्पीच: अनुराग ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर सुनवाई के लिए SC सहमत, पढ़ें पूरी खबर

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सबसे पहले उन सीटों पर उम्मीदवार तय करेगी जहां 2018 के चुनाव में पार्टी हार गई थी और जो विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। फिर वहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस हार गई। सूत्रों का दावा है कि पांच सितंबर को खुला सत्र होने जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत संभव है। उसके बाद ही नाम पार्टी आलाकमान को भी भेजे जाएंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों से सिंगल नाम आए हैं या जिन क्षेत्रों पर सहमति बन गई है, उनकी सूची 15 सितंबर को जारी हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version