MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा, कांग्रेस झूठी है, अब मध्य प्रदेश में चुनाव हैं, कांग्रेस नया चोला पहन रही है और नई-नई गारंटी दे रही है। ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी झूठी है और उसकी गारंटी भी झूठी है।
कमलनाथ ने एक भी गारंटी नहीं की पूरी
कांग्रेस ने हिमाचल में सात गारंटियों में से एक भी पूरी नहीं की। बहनों के खाते में अभी तक न तो 1500 रुपये आये और न ही दूध की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की गयी। अब जब मध्य प्रदेश में चुनाव हैं तो कांग्रेस नया चोला पहन रही है और नई गारंटी दे रही है। किसानों की कर्ज माफी की गारंटी पूरी नहीं हुई, युवाओं को रोजगार नहीं मिला। जनता समझदार है और कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी। ठाकुर ने आगे कहा कि कमल नाथ सरकार ने अपने 15 महीने के शासनकाल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की। राहुल गांधी मध्य प्रदेश आए थे और कहा था कि सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। दो लाख रुपये की कर्जमाफी की गारंटी पूरी नहीं हुई।
बेरोजगारी भत्ते की गारंटी भी फेल
आगे कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी भी फेल हो गयी। प्रदेश में कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपये देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। ठाकुर ने बीजेपी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कई सार्थक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई के रूप में भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में एक ही बात की चिंता की, कोई गरीब भूखा न सोये। अब छत्तीसगढ़ में शनिवार को 80 करोड़ और लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया गया है। उज्जवला योजना हो या किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर, इसका लाभ भी मध्य प्रदेश की जनता को बड़े पैमाने पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत बने बागी, पार्टियां दिखा रहीं बाहर का रास्ता!
लाडली बहना योजना से महिलाएं बन रही सशक्त
ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बना रही है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में महिला अत्याचार चरम पर है। कांग्रेस शासन के दौरान राजस्थान में महिला उत्पीड़न के दो लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं। राजस्थान में महिलाओं का तिरस्कार किया जा रहा है और मध्य प्रदेश में पुरस्कार दिया जा रहा है।
सट्टेबाजी ने खोली सीएम भूपेश की पोल- अनुराग ठाकुर
लाडली बहना योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना, अनेक योजनाएं मध्य प्रदेश में महिलाओं को मजबूत कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब एक कहावत है कि भ्रष्टाचार करोगे तो जमीन पर करोगे। प्रदेश में 508 करोड़ रुपए के महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सारी पोल खोल दी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)