मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP Election 2023 : बाबा महाकाल की नगरी से अमित शाह ने दी कमलनाथ को चुनौती

Amit-Shah MP Election 2023 - भोपालः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और लगातार अलग-अलग बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठकें लेने के साथ-साथ सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को वह महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। शाह ने यहां एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमसे कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताते थे। कांग्रेस ये कहकर हमें चिढ़ाती थी।

22 जनवरी को रामलला के मंदिर का होगा उद्घाटन

शाह ने कहा कि अब राहुल गांधी सुन लें, मंदिर भी वहीं बनाएंगे और तारीख भी बताएंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा, इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आए दिन आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से आते हैं और बम फोड़कर चले जाते हैं और कोई कुछ नहीं कहता। मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला कर दिया, लेकिन वो भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है। अगर आप इस पर चर्चा करना चाहते हैं तो जगह तय कर लें, हमारा युवा मोर्चा कार्यकर्ता आपको जवाब देगा। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने इसे पिछले 70 साल से बरकरार रखा था। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटाओगे तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन आज किसी में एक कंकड़ भी फेंकने की हिम्मत नहीं है। शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि मैं कमलनाथ को चुनौती देकर बाबा महाकाल की धरती पर जा रहा हूं। विकास के मामले में कांग्रेस कभी भी भाजपा की बराबरी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि सोनिया, मनमोहन के 10 साल और नरेंद्र मोदी के 9 साल में मध्य प्रदेश का विकास किसने किया है। ये बात आज देश की जनता खुलकर कह रही है। ये भी पढ़ें..तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, नागम जनार्दन रेड्डी ने दिया इस्तीफा, BRS में हो सकते हैं शामिल!

देश के हर कोने में किए गए विकास कार्य -शाह

शाह ने कहा कि 2003 में जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश का बजट केवल 23 हजार करोड़ रुपये था। कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए, उनके समय में केवल 4 लाख 40 हजार टन गेहूं खरीदा गया था। वहीं हमने किसानों से 71 लाख टन गेहूं एमएसपी पर खरीदने का काम किया। एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार के दौरान मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। साथ ही भाजपा ने मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है और सनातन संस्कृति की भी सेवा की है। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि आपके सामने दो ही विकल्प हैं, एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने मध्य प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू राज्य बनाकर छोड़ दिया था, दूसरी तरफ मोदी जी की केंद्र सरकार है, जिसके नेतृत्व में भाजपा 18 साल में बदल दिया मध्य प्रदेश को। देश के हर कोने में विकास कार्य किये गये हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन भारत की आस्था का केंद्र है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन ही वह स्थान है जहां वैदिक काल से ही भारत की संध्या पूजा का समय निर्धारित है। यह महाकवि कालिदास की भूमि है। मैं उज्जैन की पवित्र भूमि को शत-शत नमन करता हूँ। इस दौरान शाह ने बताया कि वह बचपन में कार से महाकाल के दर्शन करने आते थे। अहमदाबाद से निकलने के बाद दाहोद तक नींद आती रहती थी, दाहोद में प्रवेश करते ही गाड़ी गड्ढे में गिर जाती थी और नींद उड़ जाती थी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)