Monday, March 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Election 2023: अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग कर बनाई खास रणनीति,...

MP Election 2023: अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग कर बनाई खास रणनीति, ये टीम संभालेगी चुनाव की कमान

amit-shah-reaches-bhopal

भोपालः मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गई। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां एक हाईलेवल मीटिंग की। बीजेपी ने तय किया है कि वो कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमले करना जारी रखेगी।

टीम में नहीं होगा कोई बदलाव

भोपाल में हुई इस हाईलेवल मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह (amit shah) ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में अमित शाह ने नेताओं से कहा कि चुनाव में जीत का कॉन्फीडेंस पैदा करिए। चुनाव एकजुट होकर इसी टीम के सहारे लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम की सभाओं में आने वाली भीड़ पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..MP विधानसभा में पहले दिन जोरदार हंगामा, 12 जुलाई तक कार्यवाही स्थगित

‘विजय संकल्प’ अभियान की होगी शुरूआत

भाजपा इकाई के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने बताया कि अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की। वी.डी. शर्मा ने कहा कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करने का संकल्प लिया है। साथ ही बूथों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में यह फैसला किया गया है कि जल्द ही एमपी में ‘विजय संकल्प’ अभियान शुरू किया जाएगा।” इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल के साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और वी.डी. शर्मा बैठक में शामिल हुए।

बैठक में ये दिग्गज हुए शामिल

इसके अलावा पार्टी संगठन सचिव हितानंद शर्मा, मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। मध्य प्रदेश के भाजपा प्रभारी नियुक्त किए गए भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव बैठक में बैठक में शामिल हुए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महासचिव शिवप्रकाश और छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जम्वाल भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें