MP Election 2023: मतदान से पहले शिवराज ने मां नर्मदा, तो कमल नाथ ने हनुमानजी से मांगा आशीर्वाद

27

mp-election

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को होगा। मतदान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन के प्रबंधन के लिए रणनीति बनाई। इसके बाद देर शाम उन्होंने बुदनी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भी छिंदवाड़ा में हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को दिनभर अधिकारियों के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों की एक-एक सीट का फीडबैक लिया। साथ ही मतदान दिवस के प्रबंधन की रणनीति भी बनाई। बीजेपी के दिग्गज नेता हर जिले और सीट पर अपने कार्यकर्ताओं के लिए वोटिंग के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने के लिए घर से निकालने की रणनीति बनाते रहे। सभी विधानसभा सीटों पर देर रात तक सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक चलती रही। राजनीतिक दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समर्थित मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान कराने का निर्देश दिया। इसके लिए सुबह से ही लोगों को जुटने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी के ओबीसी राग से बीजेपी में मजबूत हुए शिवराज सिंह चौहान, पढ़ें…

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम बुधनी पहुंचे। उन्होंने बुधनी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और दीपदान किया। उन्होंने जनता से वोट करने की अपील भी की। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ भी छिंदवाड़ा के तमाम पदाधिकारियों के साथ मतदान वाले दिन की रणनीति बनाते रहे। इसके बाद वह देर शाम अपने परिवार के साथ सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने हनुमद मंदिर में पूजा-अर्चना की। हनुमान जी से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)