MP Driver Strike: मध्य प्रदेश में ट्रक-बस चालकों की हड़ताल का मंगलवार को दूसरे दिन भी असर जरूरी सेवाओं पर दिखने लगा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध, सब्जियों और किराना सामान की आपूर्ति कम हो गई। स्कूल-कॉलेज बसें बंद होने से छात्र और अभिभावक परेशान रहे।
कई स्कलों में छुट्टी घोषित
राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में स्कूल बसें नहीं चलने के कारण कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। यात्री बसें बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि प्रशासन पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होने का दावा कर रहा है, लेकिन देर रात तक पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। उमरिया में प्रशासन ने वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने की सीमा तय कर दी है। पुलिस के पहरे में इंदौर से खंडवा तक पेट्रोल-डीजल भेजा जा रहा है। कई जगहों पर सब्जी और अनाज मंडियां बंद हैं।
खंडवा में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों के चालकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। खंडवा में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सोमवार रात सांसद, कलेक्टर और एसपी को पेट्रोल-डीजल की कमी की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की हड़ताल अब नहीं रुकेगी। जिसके बाद खंडवा से इंदौर के मांगलिया डिपो के लिए 17 खाली गाड़ियां भेजी गईं। मंगलवार सुबह सभी गाड़ियां पुलिस बल की सुरक्षा में खंडवा के लिए रवाना हो गई हैं।
बस मालिकों पर लगा ये आरोप
जबलपुर में ड्राइवरों का आरोप है कि बस मालिक अफवाह फैला रहे हैं कि आज से हड़ताल खत्म हो गई है, जबकि ऐसा नहीं है। बस मालिक घर-घर जाकर ड्राइवरों को धमकी दे रहे हैं कि तुम्हें नौकरी से निकाल देंगे। सोमवार को बस मालिकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मंगलवार से बसें चलेंगी, लेकिन कोई भी चालक बस चलाने को तैयार नहीं है। मंगलवार सुबह भी आईएसबीटी से कोई बस नहीं निकली।
AICTSL ने किया था ये दावा
मंगलवार को भोपाल में सिटी बसें भी बंद हैं। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी का कहना है कि मंगलवार को सूत्र सेवा, चार्टर्ड और रेड बसों की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल ड्राइवरों ने उनके आने के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। संचालक उनसे लगातार संपर्क में हैं। निजी बस ऑपरेटरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंगलवार को भी ड्राइवरों ने आने से इनकार कर दिया था। इसी तरह जबलपुर और ग्वालियर में चार्टर्ड सहित सभी बसें बंद हैं। हालांकि, प्रशासन ने दावा किया कि मंगलवार को इंदौर में एआईसीटीएसएल से जुड़ी सभी सिटी बसें और चार्टर्ड बसें चलेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)