Dhar Accident: इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़का हादसा, कांग्रेस नेता सहित 3 की मौत

29

dhar-road-accident

धारः इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग पर बीती रात्रि में भोपावर चौकड़ी पर हुई सड़क दुर्घटना (Dhar Accident) में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना सुबह चार 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों में कांग्रेस पार्षद प्रथम गर्ग भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरदारपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस के पार्षद प्रथम गोपाल गर्ग अपने साथी संदीप शंकरलाल राठौड़ निवासी राजगढ़ व अक्षय- अतुल त्रिवेदी निवासी सरदारपुर के साथ स्विफ्ट कार एमपी 11 सीसी 2760 से धार से सरदारपुर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..घर से अचानक लापता हुए TMC नेता मुकुल रॉय, बेटे ने किया ये बड़ा का दावा

इसी दौरान भोपावर चौकड़ी पर ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 की स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसा (Dhar Accident) इतना खतरनाक था कि कार का आगे का हिस्सा ट्रॉली के पिछले पहिए तक जा पहुंचा। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा व सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना टीम सहित मौके पर पहुंचे। वाहनों को अलग कर शवों को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

आज सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इधर, ट्रॉली चालक फरार है। पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर नगर में मातम पसर गया। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया। शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। गौरतलब हो कि गत सोमवार की रात भी इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर भेरू चौकी के समीप सड़क पर बिखरा गेहूं एकत्र कर रहे चार किसानों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)