मध्य प्रदेश से जुड़े थे विवादित Bulli Bai App के तार, विवि का छात्र निकला मास्टरमाइंड

0
50

भोपालः मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाले एप Bulli Bai का मास्टर माइंड मध्य प्रदेश में पढ़ने वाला निकला है, वह भोपाल के एक निजी विश्वविद्यालय में पढता था। वहीं Bulli Bai App मामले में गिरफ्तारी के बाद नीरज बिश्नोई को विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया है। पकड़ गया छात्र बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का छात्र है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। Bulli Bai में उसका नाम आने के बाद से सीहोर पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

ये भी पढ़ें..हैप्पी बर्थडेः साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म से बिपाशा ने किया था बाॅलीवुड डेब्यू

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जिस 20 साल के युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया है, वह भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट नीरज बिश्नोई है। वह वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीईटी) भोपाल के सीहोर कैंपस में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। नीरज की गिरफ्तारी के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि नीरज सितंबर 2020 से ऑन लाइन पढ़ाई करता था और वह कोरोना के कारण कॉलेज नहीं आया। ​विश्वविद्यालय के नीरज की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने का मामला सामने आने पर निलंबित कर दिया है, साथ ही स्पष्ट किया है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करता था।

क्या है बुली बाई ऐप मामला?

दरअसल Bulli Bai App के जरिए मुस्लिम समुदाय की महिलाओं, महिला पत्रकारों की तस्वीरें लगाकर उनकी कथित तौर पर बोली लगाने का आरोप है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि श्वेता सिंह एक अन्य आरोपी के साथ विवादास्पद ऐप को कंट्रोल करती थी। उसने ही ऐप का ट्विटर हैंडल भी बनाया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी नीरज ने ऐप मेकर GitHub से बुल्ली बाई ऐप बनाया था। इस मामले में नीरज सहित कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)