मध्य प्रदेश

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लोकसभा प्रभारी नियुक्त किये, पढ़ें पूरी खबर

MP Congress Lok Sabha in-charge: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए कांग्रेस ने क्षेत्रवार 'वॉर रूम' बनाने का फैसला किया है। राज्य को आठ जोन में बांटकर लोकसभावार प्रभारी बनाये गये हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में व्यवस्थित चुनाव प्रचार के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए एक वॉर रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

क्या बोले महेंद्र सिंह चौहान

प्रदेश को आठ जोन में बांटकर लोकसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो कांग्रेस प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र, जिला प्रभारी और सभी पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। संगठन और कांग्रेस के लोगों से जुड़े हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय वार रूम के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चंबल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरैना लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी अनिल परमार को, भिंड का प्रमोद चौधरी, ग्वालियर का सतेंद्र कुशवाह और गुना का शेखर वशिष्ठ को बनाया गया है. शुल्क। इसी प्रकार, बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत चक्रेश जैन को लोकसभा क्षेत्र सागर, राजीव जैन को टीकमगढ़, गणेश राव को खजुराहो, आशीष पटेल को दमोह का प्रभारी बनाया गया है। विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सीधी लोकसभा क्षेत्र के लिए रजनीश श्रीवास्तव, सतना के संजीव अग्रवाल, राहुल दुबे और मयंक त्रिपाठी को प्रभारी बनाया गया है। महाकौशल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रशांत मिश्रा, मंडला के मनीष जैन, छिंदवाड़ा के रूपल बाकलीवाल और अनिकेत त्रिपाठी, बालाघाट के सुशील पालीवाल को प्रभारी बनाया गया है। यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले BSF को बड़ी कामयाबी, बंगाल में जब्त किया सात किलों सोना

किन्हें कहा की मिली जिम्मेदारी

नर्मदापुरम जोन के अंतर्गत मोहन झालिया को लोकसभा क्षेत्र होशंगाबाद और गगन अग्रवाल को बैतूल का प्रभारी बनाया गया है। आदित्य सिंह और मुरली कुशवाह भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी होंगे, राजगढ़ के राशिद जमील और विदिशा के रामराज दांगी भोपाल जोन के प्रभारी होंगे। मालवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी किशोर डोंगरे, खंडवा का अश्वनी चौहान, खरगोन का विवेक शर्मा, देवास का अजय राजोदा और सीताराम पवैया को नियुक्त किया गया है। उज्‍जैन जोन के अंतर्गत आने वाले उज्‍जैन लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रताप सिंह गुर, मंदसौर का सुरेश भाटी, धार का विजय शर्मा और रतलाम-राकेश झालानी को बनाया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)