Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशकांग्रेस नेता ने PM मोदी के लिए कहे अपशब्द, वीडियो वायरल, FIR...

कांग्रेस नेता ने PM मोदी के लिए कहे अपशब्द, वीडियो वायरल, FIR दर्ज

पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Raja Patria) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या जरूरी है। इस विवादित बयान के सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पन्ना पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें..महाठग सुकेश की पत्नी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

बता दें कि राजा पटेरिया (Raja Patria) रविवार को पन्ना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। वायरल वीडियो के अनुसार इसमें वह कह रहे हैं कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’

वहीं यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। पुलिस ने पाया है कि इससे लोकशांति भंग हुई है। आईपीसी की धारा 451, 504, 505, 506, 153 के तहत पन्ना जिले में मामला दर्ज किया गया है।’

भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने सोमवार सुबह यह वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि यह कांग्रेस का असली चेहरा है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Patria) मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह बहुत निंदनीय बयान है। प्रधानमंत्री मोदी जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना एसपी को तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि राजा पटेरिया ने गत दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह बयान दिया था। अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान की भाजपा की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट के माध्यम से इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या वाला पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का बयान बेहद गंभीर एवं निंदनीय है। यह प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने का मामला है। कांग्रेस की मंडपम की बैठकों में प्रधानमंत्री जी की हत्या की साजिश हो रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें