MP Election: कांग्रेस की ‘कमलनाथ यात्रा’ आज से, 25 विधानसभाओं में होंगी 50 सभाएं

0
16

mp-kamal-nath-yatra

भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव के नेतृत्व में आज गुरुवार से ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ निकाली जा रही है। दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में कमलनाथ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय होगा, जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभा होगी, जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियों, वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..Chittorgarh: अपराधियों के हौसले बुलंद, SI को गोली मारकर साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश

“कमलनाथ संदेश यात्रा” के माध्यम से जगह-जगह सभाएं कर जन-जन तक संदेश पहुंचाया जाएगा। यात्रा के दौरान किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रुपये गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफी और 200 यूनिट बिजली बिल आधा करने का भी प्रचार किया जाएगा।

बता दें कि इस कमलनाथ यात्रा का पहला चरण दतिया में समाप्त होगा।कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में वृहद स्तर पर शामिल होने को कहा है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)