MP: सीएम शिवराज लाडली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल, कई विकास योजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण

0
6

इंदौरः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 जून सोमवार को झाबुआ में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे तथा झाबुआ जिले को करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। दोपहर 2.10 बजे मुख्यमंत्री चौहान झाबुआ के गोपालपुरा हेलीपैड पहुंचेंगे। जनसंपर्क अधिकारी आरआर पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीएम ने बताया कि ग्राम पंचायतों को दक्ष एवं सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए निरन्तर नई-नई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए 24.62 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे।

इसी तरह कौशल विकास विभाग के तहत सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में झाबुआ जिले के बामनिया में 3 व्यवसायिक आई.टी.आई. भवनों का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसकी कुल लागत राशि 289 लाख रुपये है। झाबुआ जिले के कर्दावड़ में तीरंदाजी मैदान के निर्माण तथा झाबुआ में 50 बिस्तरों वाले आदिवासी वरिष्ठ कन्या छात्रावास के निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर अडानी ने दिखाई दरियादिली, किया ये बड़ा ऐलान

इसकी कुल लागत राशि 588.00 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री कुल 444 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुण्डिया नाका तालाब एवं 331 लाख रुपये की लागत से निर्मित दुलाखेड़ी बैराज के निर्माण कार्य तथा मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 लाख रुपये की लागत से प्रखंड जन स्वास्थ्य इकाई की स्थापना का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इस तरह कुल 17.2662 करोड़ कार्यों का उद्घाटन होगा।

इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग, निस्तार तालाब निर्माण, उमिया वाली नाकी गुवाली, कुल लागत राशि 49.91 लाख रुपये, निस्तार तालाब निर्माण बेहड़ावाला नाला (लघु तालाब) तितीखेड़ा लागत 29.21 लाख रुपये, पिपली नाका के तहत स्वीकृत कार्य तालाब की लागत 340. लाख रुपये, लघु संरचना निर्माण जूनी बैदीवाली नाली की लागत 29.72 लाख रुपये, लघु संरचना करजावली नाकी की लागत 28.79 लाख रुपये, निस्तार तालाब निर्माण कार्य हरिया वाली नाकी पिपलीपाड़ा लागत 0.3750 लाख।

वहीं निस्तार तालाब निर्माण ओटला वाली नाकी मोहकमपुरा लागत रुपये 0.34828 लाख, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के निर्माण कार्य की लागत 25 लाख एवं नकी लघु संरचना अमलवानी के साथ निस्तार तालाब पड़ी, इस प्रकार 9 स्वीकृत कार्यों की कुल लागत 603.56 लाख रुपये होगी मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम चौहान झाबुआ में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)